Advertisement

Sirmaur Crime : चिट्टे और नगदी समेत एक गिरफ्तार, पांवटा साहिब में पुलिस ने की कार्रवाई

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चमन लाल, निवासी देवी नगर, कृपाल शीला पांवटा साहिब पिछले काफी समय से अपने रिहायशी मकान में चिट्टा/ हेरोइन बेचने का अवैध धंधा कर रहा है।

लिहाजा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चमन लाल के रिहायशी मकान पर दबिश दी और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने चमन लाल के रिहायशी मकान से एक अलमारी के अन्दर से 20.02 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन, बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 80,430 रुपए नगदी (जो मादक पदार्थ चिट्टा/ हेरोइन के बेचने से अर्जित होना प्रतीत हो रहे थे) की बरामदगी भी की।

पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पाँवटा साहिब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।