Advertisement

घरेलू नुस्खे : पूजा अर्चना में उपयोग फूलों को रखें सुरक्षित, 👉 करें ये काम तो मिलेगा लाभ

दैनिक जनवार्ता


ऋतु त्रिपाठी
नई दिल्ली। पूजा में उपयोग किए गए फूल हम ऐसे ही कहीं एक स्थान पर रख देते हैं या किसी नदी के जल में प्रवाहित कर देते हैं, जो कि ज्यादातर कचरे में ही जाते हैं। पानी में प्रवाहित करने से पर्यावरण संरक्षण नियमों का भी उल्लंघन होता है। इसी के मद्देनजर हम आपको एक काम की बात इस लेख में बताने जा रहे हैं, जिससे न केवल आप इन फूलों का सही इस्तेमाल कर सकेंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा सकेंगे। हम उन फूलों का अच्छे से उपयोग करके घर का वातावरण भी शुद्ध बना सकते हैं। इन उपयोग किए हुए फूलों को इधर – उधर न फेंके बल्कि इनकी बहुत ही सुगंधित धूप बना कर घर का वातावरण शुद्ध बनाने में उपयोग करें।

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, फूलों से धूप बना कर आप घर में उपयोग कर सकते हैं। इससे घर में सुंगधित वातावरण बनेगा और स्वास्थ्य पर भी किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसे आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं।

👉 ऐसे करें सुगंधित धूप तैयार

पूजा में प्रयोग किए गए फूलों को अच्छी तरह सूखा लें। अब इसमें तेज पता, 10 से 12 लौंग, 12 से 15 टिक्की कपूर मिला कर एक साथ मिक्सी में पीस लें। आप फूलों की मात्रा के अनुसार उपरोक्त सामग्री कम ज्यादा ले सकते हैं। महीन पीसने के बाद इसको अच्छे से छान लें। छानने के बाद जो छानस बच जाए, उसे आप खाद के रुप में पौधों में उपयोग कर सकते हैं। अब इस पाउडर में एक चम्मच चंदन पाउडर, थोड़ा लोबान, शहद और देसी घी मिला कर आटे की तरह गूंथ लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिला सकते हैं।इसको ऐसे गूंथे कि इससे धूप का आकार दे सके। फिर इसकी धूप या छोटी छोटी टिकी बना कर सूखा लीजिए। अच्छी तरह सूखने के बाद आप इसे उपयोग कर सकते हैं।

👉 इसके बहुत से लाभ हैं

इस से घर का वातावरण शुद्ध हो जायेगा।
इसको घर पर शुद्धता से बनाया गया है, इसमें कोई कैमिकल न होने से इसका धुंआ नुकसानदायक नहीं होगा।
इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और मच्छरों से भी छुटकारा मिलेगा।

तो इस तरह से आप पूजा के फूलों का उपयोग करके घर पर ही सुगंधित धूप बना कर फूलों को इधर उधर फेंकने की अपेक्षा सदुपयोग कर सकते हैं। लेख अच्छा लगे तो अपने परिचितों को भी शेयर कर दें।