दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टे की खेप, नकदी और आभूषणों सहित गिरफ्तार आरोपी सम्राट चौहान उर्फ वासु के मामले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने प्रेसवार्ता के दौरान कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 110 ग्राम चिट्टा, 35270 रूपए की नकदी, सोने की चेन और बालियों सहित दुनिया के सबसे बड़े कोलंबियाई ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार की तस्वीर भी बरामद की है।

दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया की तस्वीर दिखाते हुए एसपी सिरमौर
उन्होंने बताया कि तस्वीर के पीछे कुछ मोबाइल नंबर भी लिखे मिले हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी वासु ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार को अपना आइकॉन मानता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपुष्ट जानकारी के मुताबिक आरोपी उक्त तस्वीर की पूजा भी किया करता था। नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त तस्करों के लिए आज ऐसे लोग आइकॉन बने हैं, जो आज तक दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया और अपराधी रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह ऐसे बड़े अपराधियों का महिमा मंडन, पूजा या इन्हें अपना आइकॉन मानना बंद कर दें। उन्होंने बताया कि आरोपी वासु को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में पुलिस बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिकेंज को लेकर जांच कर रही है।
