दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। त्रिलोकपुर में चल रहे चैत्र मास नवरात्र मेले के समापन के अवसर पर मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने किया। जबकि प्रतियोगिता का समापन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने किया। मंदिर न्यास समिति की ओर से आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश की। लेकिन माली पटियाला (पंजाब) के पहलवान दीपक हल्ला के नाम रही। जबकि उप विजेता भी पंजाब के ही जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर के पहलवान लाली को घोषित किया गया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने विजेता पहलवान को 21000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती के कई मुकाबले हुए। अंत में फाइनल मुकाबले में दीपक हल्ला ने विजय प्राप्त कर माली अपने नाम की। उप विजेता लाली को 16000 रुपए के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। मुकाबला देर शाम तक चला।
मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि 15 दिवसीय नवरात्रि मेले का समापन दंगल प्रतियोगिता के साथ हो गया है। मेला पूर्णतया शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
सिरमौर : त्रिलोकपुर में चल रहे 15 दिवसीय मेले का समापन, दंगल प्रतियोगिता आयोजित
