दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने सोमवार देर शाम नाहन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी से चिट्टे की खेप के साथ नकदी और सोने के आभूषण बरामद किए हैं।
पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के वाल्मीकि मोहल्ला में गैस गोदाम के समीप एक घर में की। जहां पुलिस ने 23 वर्षीय सम्राट चौहान उर्फ वासु को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर 110.5 ग्राम चिट्टा, 35,270 रूपए की करेंसी और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती गैस गोदाम के समीप रहने वाले 23 वर्षीय युवक सम्राट चौहान उर्फ वासु के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले आगामी अन्वेषण जारी है।
