दैनिक जनवार्ता
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में गहदवीं क्षेत्र के सेराड गांव में 23 वर्षीय युवती ने खौफनाक कदम उठा कर आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त शालिनी शर्मा पुत्री रमेश के रूप में हुई है। युवती ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है।पुलिस को मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि सेराड़ गांव में एक युवती ने अपने घर पर फंदा लगा लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचायत प्रतिनिधियों और युवती के परिजनों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पिता समेत अन्य परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं।
परिजनों के अनुसार युवती को सुबह उठाने के लिए आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने पर कोई भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।