दैनिक जनवार्ता
कालाआम (सिरमौर)। चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि मेले में चतुर्दशी को त्रिलोकपुर में 71000 श्रद्धालु पहुंचे। चतुर्दशी को दुर्गा अष्टमी की तरह ही विशेष महत्व दिया जाता है। कुछ श्रद्धालु चतुर्दशी तिथि पर भी कन्या पूजन हवन और यज्ञ जैसे मांगलिक कार्य करते हैं।
सोमवार को चतुर्दशी तिथि होने के कारण श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए माता बाला सुंदरी मंदिर के कपाट मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे से खोल दिए गए थे। मुख्य आरती के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि चतुर्दशी के अवसर पर 71000 श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से 22,25,135 रुपए नगद, 1736 ग्राम चांदी और 10 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना चढ़ावे में चढ़ाया गया। मेला शांति पूर्वक चल रहा है। पूर्णिमा को मेले का विधिवत समापन हो जाएगा।
आस्था : त्रिलोकपुर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, 71000 ने किए माता के दर्शन
15
