दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर के राजनीतिक समीकरण कांग्रेस के संगठन महामंत्री रजनीश खिमटा के बयान के बाद बदल रहे हैं। रजनीश खिमटा ने कांग्रेस पार्टी में गंगूराम मुसाफिर की वापसी को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के पास लंबित बताया है। जबकि दो दिन पूर्व ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुसाफिर की घर वापसी की घोषणा की थी। मुसाफिर शिमला में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल भी हुए थे।
लेकिन खिमटा के बयान के बाद गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि रजनीश खिमटा की तरफ से आए स्पष्टीकरण के बाद मुसाफिर और उनके समर्थकों की क्या रणनीति होगी।
बहरहाल, आज राजगढ़ उपमंडल में 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक निर्धारित की गई है, जिसमें मुसाफिर और उनके समर्थकों के भाग लेने की संभावना जताई गई थी। लेकिन बदलते राजनीतिक समीकरण के चलते मुसाफिर समर्थक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से किनारा कर सकते हैं। फिलहाल गंगूराम मुसाफिर समर्थक अलग से बैठक करके आगामी रणनीति तय करेंगे।