Advertisement

सिरमौर सियासत : नाहन में युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न, लोकसभा चुनाव को लेकर किया मंथन

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। रविवार को नाहन विधानसभा युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।नाहन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ऋषिपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र के कई युवाओं ने भाग लिया। बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा विशेष रूप से शामिल रहे।

इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं को घर-घर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
इसके साथ-साथ शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में प्रचार करने के लिए युवा कांग्रेस की टीम का गठन किया जाएगा।

इस बीच जिलाध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप पर भी वार किया और पूछा कि जिला सिरमौर के युवाओं के लिए उन्होंने क्या किया? जब हिमाचल में आपदा आई तो उस समय वह कहां थे? इन सबका खामियाजा उन्हें इस बार के लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर नाहन शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आमिर, अमन, आराधना, प्रमोद, धनवीर, अंकुर चौहान, अतुल चौहान, करण, रणदीप, राहुल, रजनीश, तनुज, मनदीप, हिमांशु और शानू भी उपस्थित रहे।