दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में रविवार को नवरात्रि की त्रयोदशी तिथि को 69000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। शनिवार मध्यरात्रि से ही दूर दराज से आए श्रद्धालु कतार में लगने शुरू हो गए थे। रविवार प्रातः मुख्य आरती के बाद माता के दर्शन कर श्रद्धालु वापस घरों को लौटते रहे। रविवार अवकाश होने के कारण पूरा दिन मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से 12,82,500 रुपए नगद, 1960 ग्राम चांदी और एक ग्राम 500 मिलीग्राम सोना चढ़ावे में चढ़ाया गया।
मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि रविवार को त्रयोदशी तिथि के अवसर पर 69000 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार ही सारी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
आस्था : सिरमौर के त्रिलोकपुर में 69000 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, लिया मां का आशीर्वाद
15
