दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। जनपद सिरमौर के धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में चल रहे चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि मेले के बारहवें दिन शनिवार को लगभग 32000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से 15,02,400 रुपए नगद, 1460 ग्राम चांदी और 2 ग्राम 500 मिलीग्राम स्वर्ण माता के चरणों में अर्पित किया गया।
नियमानुसार मंदिर न्यास समिति की ओर से मंदिर के कपाट भोर में मुख्य आरती के बाद खोले जा रहे हैं। सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। मेला क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। विभिन्न सेवा समितियों की ओर से रोजाना भंडारों का आयोजन भी किया जा रहा है।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमता ने बताया कि द्वादशी तिथि को त्रिलोकपुर 32000 श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने शांतिपूर्वक माता के दर्शन किए। जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाए रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
