दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। वन मंडल नाहन के तहत आने वाले वन परिक्षेत्र कोलर में चल रही आरा मशीन पर पिछले दिन बरामद अवैध लकड़ी के मामले में शनिवार को फ्लाइंग स्क्वायड शिमला की टीम ने दबिश दी। इस दौरान रिकॉर्ड खंगालने के बाद मौके पर पकड़ी लकड़ी अवैध पाई गई और रिकार्ड में भी कई अनियमितताएं मिलीं।
लिहाजा, टीम ने आरा मशीन को सील कर दिया है। साथ ही लकड़ी भी जब्त कर ली गई है। इस मामले की जांच का जिम्मा एसीएफ हिमांशु को सौंपा गया है। साथ ही वन परिक्षेत्राधिकारी कोलर को भी इस मामले की तफ्तीश करने के साथ साथ जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए हैं। फ्लाइंग स्क्वायड की दबिश के दौरान आरा मशीन के पास भारी मात्रा में बेशकीमती खैर की लकड़ी भी बरामद हुई। अनुमान है कि ये 80 से 100 क्यूबिक मीटर हो सकती है। साथ ही साल की लकड़ी भी यहां पकड़ी गई है।
बता दें कि गत शुक्रवार को यहां पकड़ी गई लकड़ी के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। इसकी भनक फ्लाइंग स्क्वायड को लगते ही आज दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात है कि जिस व्यक्ति के नाम से यहां आरा मशीन चल रही है, उसका तीन माह पहले निधन हो चुका है, बावजूद इसके यहां अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जबकि नियम के मुताबिक जब तक आरा मशीन का लाइसेंस मृतक के परिवार के किसी सदस्य के नाम नहीं हो जाता, तब तक यहां किसी भी तरह की गतिविधि नहीं हो सकती है।
बड़ी बात ये है कि यहां खैर की लकड़ी पकड़ी गई है, जिसे दक्षिण भारत के तेलंगाना जैसे राज्यों से यहां पहुंचाया गया और हिमाचल में इसे बेचने का परमिट नहीं है। विभाग की टीम को इसके जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ साथ साल की लकड़ी कहां से काटकर यहां पहुंचाई गई, इसकी भी जांच की जाएगी। पूरी तफ्तीश के बाद इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
फ्लाइंग स्क्वायड के डीएफओ वेद प्रकाश ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरा मशीन पर खैर और साल की लकड़ी बरामद हुई है। इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। मौके से बरामद सारी लकड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरा मशीन को सील किया गया है।
