Advertisement

Himachal Politics : डेढ़ साल बाद गंगू राम मुसाफिर की घर वापसी, लोकसभा चुनाव में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दैनिक जनवार्ता
संजय कुमार गुप्ता
नाहन (सिरमौर)। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं सात बार के विधायक रह चुके गंगूराम मुसाफिर की शनिवार को घर वापसी हो गई। अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों सहित मुसाफिर शिमला पहुंचे, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उनकी घर वापसी की घोषणा की।

मुसाफिर की वापसी से आगामी लोकसभा चुनाव और सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में सियासी समीकरण बदल सकते हैं। गत विधानसभा चुनाव में मुसाफिर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे और 13,187 मत हासिल किए थे। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी दयाल प्यारी को 17, 358 मत मिले थे। इसी का फायदा उठाते हुए भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने कुल 21, 215 मत हासिल करके जीत दर्ज की थी। माना जा रहा है कि यदि कांग्रेस ने मुसाफिर को टिकट देकर चुनाव में उतारा होता तो पच्छाद विधानसभा सीट भी कांग्रेस के पास होती।

बहरहाल, मुसाफिर की घर वापसी के कई मायने निकाले जा रहे हैं। फिलहाल मुसाफिर ने वापसी के बाद शिमला में कांग्रेस पार्टी की बैठक में भाग लिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में उन्हें बड़ा दायित्व सौंपा जा सकता है। अनुमान है कि मुसाफिर की वापसी से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ मिलेगा।