Advertisement

हिमाचल हादसा : ब्यास नदी में डूबे पति पत्नी, पति की मौत पत्नी को किया रेस्क्यू

ब्यास नदी में डूबे पति पत्नी, शादी समारोह में जाते हुए पलटी नाव

दैनिक जनवार्ता
मंडी। मंडी सदर के तरनोह गांव में नाव पलटने से पति -पत्नी के ब्यास नदी में डूबने का मामला सामने आया है। इस बड़े हादसे में पत्नी की जान तो बच गई लेकिन पति की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि रूपलाल अपनी पत्नी वीना देवी के साथ तरनोह पंचायत के चिरोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान वो शुक्रवार शाम को ट्यूब से बनी नाव में ब्यास नदी को पार कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक से नाव पलट गई और दोनों नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों ने जब दोनों को नदी में डूबते देखा तो बचाने में लग गए। इस बीच महिला तो किसी तरह रस्सियों के सहारे पानी से बाहर निकल आई लेकिन उसका पति नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत हुईं है। शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।