Advertisement

Himachal Accident : मंडी में वोल्वो बस ट्रक से टकराई, 8 लोग घायल

दैनिक जनवार्ता
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर वॉल्वो बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में आठ लोग घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि वॉल्वो बस किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दिल्ली से मनाली की ओर आ रही थी। इस दौरान बस जब सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल चौक पर पहुंची तो बेसहारा पशुओं को बचाने के चक्कर में चालक ने संतुलन खो दिया और बस अनियंत्रित होकर बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसे में बस के चालक सहित ट्रक चालक और यात्रियों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को एबुंलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।