दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि मेले के ग्यारहवें दिन शुक्रवार को 19500 श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुंचे। माता बाला सुंदरी मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। मंदिर के कपाट प्रातः मुख्य आरती के बाद दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर एक एक करके माता के दर्शन किए और मनोकामना पूर्ति की कामना की।

श्रद्धा और आस्था का सैलाब
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमता ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 19500 श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर 9,13,670 रुपए नगद और 896 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने चढ़ावे में चढ़ाई। मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है।
