दैनिक जनवार्ता
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हमीरपुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप जीप को डबल डैकर बनाकर बाबा बालकनाथ मंदिर में माथा टेकने के गए थे, वहां से लौटते वक्त समुर खुर्द के पास ड्राइवर वाहन से संतुलन खो बैठा और वाहन बीच सड़क पर पलट गया।
हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। बताया जा रहा है कि घायलों में दो की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
स्थानीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया गया है। उधर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
Himachal Accident : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क पर पलटी, 19 श्रद्धालु घायल
3
