दैनिक जनवार्ता
कालाआम (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में चैत्र मास नवरात्र मेले के दसवें दिन वीरवार को लगभग 38000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
नियमानुसार मंदिर के कपाट प्रातः मुख्य आरती के बाद खोल दिए गए थे। इसके बाद दिन भर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। दोपहर के समय दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई। हालांकि, मंदिर न्यास समिति की ओर से स्वच्छ पेयजल की सुविधा मुहैया कराई गई है। लेकिन गर्मी से हाल बेहाल होने के बाद भी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की। इस दौरान 18,64,520 रुपए नगद, 20 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 1150 ग्राम चांदी चढ़ावे में मंदिर न्यास को प्राप्त हुई। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमता ने बताया कि नवरात्र मेले के दसवें दिन वीरवार को 38000 श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में हाजरी लगाई। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
सिरमौर : त्रिलोकपुर नवरात्र मेले के दसवें दिन वीरवार को पहुंचे 38000 श्रद्धालु, सबसे ज्यादा श्रद्धालु त्रिलोकपुर उमड़ रहे
7
