दैनिक जनवार्ता
कालाआम (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में नाहन रोड पर स्थित हीरो बाइक एजेंसी के पास मिले गुमशुदा बच्चे को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक छोटा बच्चा नाहन रोड पर स्थित हीरो बाइक एजेंसी के पास रोते हुए पाया गया था। एक स्थानीय व्यक्ति ने आसपास बच्चे के माता पिता का पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। लिहाजा उक्त व्यक्ति ने बच्चे को पुलिस थाना कालाआम के सुपर्द कर दिया। साथ ही बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया। परिणामस्वरूप बच्चे को उसके माता पिता मिल गए।
बच्चे की मां मंजू देवी और पिता सुरेश कुमार, निवासी गांव पिलखाना, फैजाबाद, जिला अयोध्या (उत्तर प्रदेश) मैनथापल क्षेत्र में रहते हैं और मजदूरी करते हैं। बच्चा खेलते समय घर से काफी दूर सड़क पर निकल आया था। कालाआम पुलिस थाना प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है।
सिरमौर : कालाआम से गुम हुआ बच्चा पुलिस ने सौंपा माता पिता को, खेलते समय हो गया था गुम
2
