दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। कालाआम के एक दवा उद्यमी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बांका बाड़ा (मोगीनंद) में स्थित एक दवा उद्योग इंटीग्रेटेड लेबोरेटरीज प्रा. लि. के मालिक संजय आहूजा ने इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने उद्यमी संजय आहूजा का मेडिकल परीक्षण कराकर मामला दर्ज कर लिया है।
उद्यमी संजय आहूजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे जब वह अपनी कार न. एचपी 16एए 0555 में अपने घर अंबाला के लिए निकले, तो कालाआम-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे 07 पर नायरा रेस्टोरेंट मोगीनंद के नजदीक उनकी ही कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति कप्तान और उसके पिता ने उनकी गाड़ी को रोका और नीचे उतरने के लिए कहा। वो गाड़ी किनारे पर लगा कर जैसे ही नीचे उतरे तो कप्तान और उसके पिता ने उन पर डंडों से हमला कर दिया।
ठीक उसी समय उनकी कंपनी के कुछ वर्कर छुट्टी करके जा रहे थे। उन्होंने उनको छुड़ाने की कोशिश की लेकिन दोनों ने उनको भी मारना शुरू कर दिया। जब कुछ लोगों ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो दोनों बाप बेटा मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान हुई मारपीट में उनको बाईं बाजू और सिर के अलावा शरीर के अन्य भागों में गुम चोटें आई हैं।
लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना कालाआम के प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
