दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में स्थित एक धर्मशाला में हरियाणा के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अवतार सिंह, निवासी करनाल, हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अवतार सिंह नवरात्र मेले के दौरान धर्मशाला में आयोजित होने वाले लंगर में सेवा देने आया हुआ था। इस दौरान वह शौचालय गया और वापस नहीं लौटा। उसके साथ के अन्य लोगों ने उसकी तलाश की तो धर्मशाला के एक शौचालय की अंदर से कुंडी बंद पाई गई। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर आशंका हुई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। इस बीच उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई। बहरहाल, कालाआम थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शौचालय का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। थाना प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की मौत हृदयाघात से मानी जा रही है। स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएंगे।
सिरमौर : त्रिलोकपुर मेले में भंडारा सेवा में आए सेवादार की अचानक मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
4
