दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थित पांवटा साहिब के बहराल नाके पर तेज रफ्तार ट्राले ने वन विभाग की चेक पोस्ट को तोड़ दिया। इस घटना में एक वन रक्षक घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्राले RJ13GB-7895 की जोरदार टक्कर से चेक पोस्ट भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचाराधीन है। यह ट्राला हरियाणा से पांवटा साहिब की ओर आ रहा था, जहां जिला सिरमौर की सीमा में प्रवेश करते ही बहराल स्थित वन विभाग की चेक पोस्ट को तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल वन कर्मी को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया।
जिला सिरमौर के अरण्यपाल वीके बाबू ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्राले ने बहराल में फॉरेस्ट चेक पोस्ट को तोड़ दिया है, जिसमें एक वन कर्मचारी घायल हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायल का पांवटा साहिब के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
