दैनिक जनवार्ता
कालाआम (सिरमौर)। त्रिलोकपुर में चल रहे चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि मेले के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी को 65000 श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे। अष्टमी तिथि होने के मद्देनजर मंदिर के कपाट मध्यरात्रि से ही खोल दिए गए थे। श्रद्धालुओं को जत्थों में विभाजित करने के लिए बेरिकेड्स लगाए गए हैं।
मंदिर परिसर के अलावा पूरे मेला क्षेत्र में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में गर्मी भी बढ़ रही है। इसके चलते पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
दुर्गा अष्टमी को विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कन्या पूजन, हवन यज्ञ इत्यादि शुभ कार्यों को भी किया। दिनभर माता बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी निगरानी कर रहा है। मंदिर न्यास समिति को अष्टमी तिथि को 22,75,420 रुपए नगद, 02 ग्राम 200 मिलीग्राम सोना और 1380 ग्राम चांदी चढ़ावे में प्राप्त हुई।
Sirmaur : माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में अष्टमी को पहुंचे 65000 श्रद्धालु, किया कन्यापूजन और किए अन्य मांगलिक कार्य
10
