Advertisement

Himachal News : मंडी के युवक ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, देश भर में पाया 438वा रैंक

दैनिक जनवार्ता
मंडी। सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा गांव निवासी 30 वर्षीय अनमोल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उतीर्ण कर देश भर में 438वां रैंक हासिल किया है। अनमोल के पिता कृष्ण चंद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा से हाल ही में रिटायर हुए हैं। वह आरटीओ मंडी के पद पर कार्यरत थे। उनकी माता उषा बल्द्वाड़ा वार्ड से जिला परिषद की सदस्य हैं।

माता उषा ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि इनके दो बेटे हैं जिसमें अनमोल बड़े हैं और इनका छोटा भाई भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भी अनमोल ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन उसमें सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। अब बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा को उतीर्ण करके न सिर्फ परिवार और क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश को देश भर में गौरवांवित किया है। अनमोल ने एनआइटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इसके बाद आइआइटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की।

हिमाचल में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किया था।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में अनमोल ने हाल ही में पूरे प्रदेश में टॉप किया था। मौजूदा समय में अनमोल शिमला जिला के टूटू में बीडीओ के पद पर तैनात हैं। अनमोल रोजाना 10 घंटे से ज्यादा समय पढ़ाई करता था और आज इस मेहनत के कारण वह इस मुकाम को हासिल कर पाया है।