दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 4660 कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ये अधिसूचना रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2024 के अंतर्गत जारी की गई है। रेलवे बचाव बल में 4660 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। आरपीएफ में भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इस संदर्भ में योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देख लें।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता पूरी होनी चाहिए है। आरपीएफ कांस्टेबल (Ex) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना आवश्यक है।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (Ex) इस पद पर आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।
उपरोक्त सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के अनुसार पहले से ही निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से संबंधित श्रेणी के अनुरूप आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को जमा करने के बाद ही आवेदन पत्र को पूरा भर सकेंगे। इस शुल्क का भुगतान सभी आवेदक यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं।
👉 ये रहेगा आवेदन शुल्क :
OBC/GEN/EBC के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और SC, ST, EWS और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
आवेदन करने के लिए आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती सेक्शन में जाकर apply किया जा सकता है।
