दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के खारा और लाई के जंगलों में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर लाहण और भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट किया।
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्रों के जंगलों में दबिश दी। जंगलों में छापेमारी के दौरान विभाग की टीमों ने आरक्षित वन खारा भाग-18 में 2 भट्ठियों और 4 ड्रमों में रखी 800 लीटर लाहन को नष्ट किया।

अवैध शराब को नष्ट करते हुए वन विभाग की टीम
इसी तरह आरक्षित वन लाई भाग-21 में 2 भट्ठियों और 6 ड्रमों में रखी 1200 लीटर लाहन को भी नष्ट कर जंगल में बहाया गया। विभाग की टीम में वन रक्षक अनवर, मुद्दसीर नजर, वीरेंद्र और अनीता और वन कर्मी हरिचंद शामिल रहे।
विदित हो कि कुछ दिन पहले भी राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने भी खारा के जंगलों में भारी मात्रा में लाहण को नष्ट कर कार्रवाई को अंजाम दिया था। कई बार पुलिस समेत विभिन्न विभागों की टीमें भी इन जंगलों में कार्रवाई को अंजाम दे चुकी हैं लेकिन शराब माफिया के हौसलें फिर भी बुलंद हैं।
