दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिले के शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्रि मेले के सातवें दिन सोमवार को 45000 श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे।
नियमानुसार मंदिर के कपाट प्रातः मुख्य आरती के बाद दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे। सभी श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए शांतिपूर्वक माता के दर्शन किए। त्रिलोकपुर मेला क्षेत्र में जगह जगह विभिन्न सेवा समितियां भंडारों का निरंतर आयोजन कर रही हैं। मंदिर न्यास समिति त्रिलोकपुर की ओर से भी भंडारा आयोजन समितियों को इस बार भंडारे के आयोजन के लिए स्थाई शेड की सुविधा दी गई है। पीने के पानी, बिजली, साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष और जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि सोमवार को सप्तमी तिथि के अवसर पर 45000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस दौरान मंदिर न्यास समिति को 11,59,600 रुपए नगद, 09 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना और 1624 ग्राम चांदी चढ़ावे में प्राप्त हुई। मेला शांतिपूर्वक चल रहा है।
सिरमौर : त्रिलोकपुर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, 45000 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
9
