दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में चल रहे चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि के छठे दिन रविवार को 80000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस दौरान 13 लाख रुपए नगद, 2397 ग्राम चांदी और 05 ग्राम 720 मिलीग्राम सोना श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में अर्पण किया। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति ने मध्यरात्रि से ही मंदिर के कपाट खोल दिए थे। पुश्तैनी भगत परिवार की ओर से पावन आरती की रस्म पूरी की गई। आरती के बाद श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग की गई है और श्रद्धालुओं को जत्थों में मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्रि मेले के छठे दिन रविवार को लगभग 80000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी मन्नौती अनुसार पूजा अर्चना और मांगलिक कार्य भी किए। उन्होंने बताया कि मेले में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्रि मेला संपन्नता की ओर अग्रसर है।
Sirmaur : त्रिलोकपुर में 80 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
11
