दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। रक्तदान के लिए जागरुक करने के मकसद से बनाई गई ड्राप्स ऑफ होप की 14 मिनट की लघु फिल्म जीवन रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में रिलीज हुई। फिल्म रिलीजिंग समारोह में विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और फिल्म का विमोचन किया। उन्होंने कलाकारों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई।
बता दें कि ये लघु फिल्म मुंबई की एक सच्ची घटना पर आधारित है। बीते माह जिला सिरमौर के पच्छाद इलाके के सराहां में इस फिल्म की शूटिंंग हुई। राजीव सोढा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरजाना सैयद , मनीष, राजकुमार, वैभव, नवीन ठाकुर और ऋषभ कलाकारों की भूमिका में हैं। फिल्म में ये दिखाया गया है कि किसी भी व्यक्ति की जान खून की कमी से न जाए। अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। बहरहाल, ड्राप्स ऑफ होप ने इस फिल्म के माध्यम से समाज में लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया है।
इस मौके पर ड्राप्स ऑफ होप के संस्थापक एवं अध्यक्ष ईशान राव, फिल्म के निर्देशक राजीव सोढा, कलाकार फरजाना सैयद, मनीष, राजकुमार, वैभव, आकाश को मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने सम्मानित किया। साथ ही कहा कि ये निस्वार्थ सेवा है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। आपत्ति किसी भी व्यक्ति पर आ सकती है तो सभी को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस दौरान रक्तदानी अनिल अग्रवाल उर्फ बिल्ला, आशीष, विक्की, मलकीत सिंह को भी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश गर्ग, रमन, कपिल गर्ग, संजय, रोहित,नरेंद्र तोमर,फ़क़ीर मोहम्मद और मनोहर ठाकुर आदि मौजूद रहे।
