दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में चल रहे चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि के पांचवे दिन शनिवार को 80000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। शनिवार को अवकाश होने के कारण हरियाणा के अंबाला, पिहोवा, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, पंचकुला, चंडीगढ़, कालका और जींद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी आराध्या देवी माता बाला सुंदरी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के अलावा बच्चों के मुंडन, विवाह की सुखना उतारने जैसे मांगलिक कार्य भी किए। शनिवार अवकाश होने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए थे। प्रातः मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालु कतार में लगने शुरू हो गए थे। मंदिर परिसर में दिन भर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्रि मेले के पांचवे दिन शनिवार को लगभग 80000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 11,39,900 रुपए नगद, 06 ग्राम 350 मिलीग्राम सोना, 2725 ग्राम चांदी चढ़ावे में चढ़ाया। उन्होंने बताया कि मेला पूर्णतया शांतिपूर्वक चल रहा है। साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
सिरमौर : माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आज 80 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
11
