दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में भगवान श्री जगन्नाथ की 16वीं भव्य रथ यात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। इससे पूर्व के आयोजन को लेकर भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल ने कार्यक्रम का शैड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 15 अप्रैल से प्रभात फेरी शुरू हो जाएगी। साथ ही लड्डू गोपाल जी का श्रद्धालुओं के घरों में भव्य अनुष्ठान भी किया जाएगा। ये कार्यक्रम 30 जून तक चलेंगे।
28 जून से 4 जुलाई तक भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के हॉल परिसर में श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन होगा। ये कथा रोजाना शाम 3ः00 से 7ः00 बजे तक चलेगी। इसके बाद 5 और 6 जुलाई को विग्रहों की पूजा अर्चना होगी। 7 जुलाई को सुबह 8ः00 बजे पूर्णाहूति के बाद रथयात्रा का शुभारंभ पालकी यात्रा के साथ होगा।
भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने बताया कि पालकी यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर हिंदू आश्रम, दिल्ली गेट, नया बाजार, कालीस्थान मंदिर से होते हुए ऐतिहासिक चौगान मैदान पहुंचेगी। जहां भगवान श्री जगन्नाथ के रथ पर पालकियों को आरूढ़ कर आरती होगी। यहां 56 भोग लगने के बाद ठीक 11ः00 बजे भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम (बलभद्र) के साथ शहर के भ्रमण पर निकलेंगे।
ये यात्रा देर शाम शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कच्चा टैंक स्थित रघुनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान श्री जगन्नाथ जी अपनी मौसी के निवास स्थान पर विश्राम करने के बाद दोबारा पालकी में सवार होकर बड़ा चौक स्थित अपने मंदिर पहुंचेंगे। ये यात्रा शाम 8ः00 बजे खत्म होगी।
