दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी के साथ साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इस संबंध में प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। 18 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके आलावा लाहौल, पांगी, भरमौर समेत सांच पास, रोहतांग में बर्फबारी होगी।
