दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में नवरात्रे मेले के चौथे दिन 40000 श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे। अधिकांश श्रद्धालु पड़ोसी राज्य हरियाणा से आ रहे हैं। चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि की चतुर्थी के अवसर पर त्रिलोकपुर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों का उदघोष करते हुए शांतिपूर्वक माता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की रोजाना उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्रि मेले के चौथे दिन शुक्रवार को लगभग 40000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से 14,44,490 रुपए नगद, 18 ग्राम 920 मिलीग्राम सोना, 1937 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि मेला पूर्णतया शांतिपूर्वक चल रहा है।
Sirmaur : त्रिलोकपुर मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, 40000 श्रद्धालुओं ने टेका माथा
9
