दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने साइबर ठगी मामले में सफलता हासिल की है। साइबर ठगी का ये मामला पुलिस के संज्ञान में 2 अप्रैल को आया था। शिकायतकर्ता नाहन के नया बाजार निवासी शीतल ने पुलिस को बताया कि कैसे उन्हें ठगों ने अपने जाल में फांस कर 2,85,000 का चूना लगाया।
लिहाजा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी टीम को सौंपा। टीम में एएसआई सुरेश मेहता, मुख्य आरक्षी नवराज, रोहित, आरक्षी अमरेंद्र, चमन और महिला आरक्षी वर्षा को शामिल किया गया।
एसआईटी टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली से अफ्रीकी मूल के दो नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन और 7 सिमकार्ड भी बरामद हुए। बहरहाल, उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि साइबर ठगी मामले में दो अफ्रीकी मूल नागरिकों को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
