दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक बाइक सवार ने सड़क किनारे चल रही प्रवासी महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, महिला की शिनाख्त किरण देवी (50) पत्नी संतोष दुबे, निवासी गांव दुबाह, डाकघर निघासन, तहसील निघासन, जिला लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि किरण देवी रामपुर घाट में रह रही थी और एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। जब वह अपनी कंपनी की तरफ जा रही थी तो उसी समय बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रिक्शा से उसे इलाज के लिए अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
