दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। राज्य कर एवम् आबकारी विभाग ने सिरमौर के जंगलों में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पांवटा साहिब के टोका और खारा के जंगलों में 6 कि.मी पैदल दूरी तय करने के बाद बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया है। साथ ही शराब की चलती भट्ठियां भी तोड़ डाली। विभाग ने नष्ट किए सामान की कीमत 16 लाख रुपए लगाई है। जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त राज्य कर एवम आबकारी विभाग मनोज घारू और अर्शी शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने मिल कर ये कारवाई की।

एक्साइज विभाग अवैध शराब नष्ट करते हुए
इस दौरान शशिकांत एसटीईओ, एएसटीओ सनी वर्मा और प्रेम नेगी के साथ एक्साइज चपरासी रामपाल भी मौजूद रहे। इस टीम ने पांवटा साहिब में पड़ने वाले टोका – खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब की जब्ती के लिए तलाशी अभियान चलाया। जहां घने वन क्षेत्र में 6 कि.मी. चलने के बाद दो अलग अलग स्थानों पर 16000 लीटर शराब का पता लगाया गया। भट्टियों को नष्ट किया गया। जबकि इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्यूंकि टीम पहुंचने से पहले ही अवैध शराब से जुड़े लोग मौके से फरार हो गए थे। राज्यकर एवम आबकारी विभाग सिरमौर के उपायुक्त हिमांशु आर पंवर ने बताया कि नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल तक राज्य कर एवम आबकारी विभाग ने 17, 842 लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट की है, जिसका मूल्य 23.78 लाख रुपए है।
