दैनिक जनवार्ता
ऊना। अंब उपमंडल के तहत रेलवे स्टेशन चुरूडू में एक 31 वर्षीय युवक की जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त पंकज कुमार पुत्र राम पुकार, निवासी डाकघर अपर परागपुर, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भिजवा दिया है।
बताया जा रहा है कि पंकज हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर चुरूडू पहुंचा था। ट्रेन से उतरने के बाद वह नई दिल्ली से आ रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में पंकज के सिर व पैर पर गहरी चोट लगी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। रेलवे चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
