अरविंद केजरीवाल को लगा एक और झटका, विजिलेंस विभाग ने पीए विभव कुमार को किया टर्मिनेट
दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चारों ओर से घिरते जा रहे हैं। उन्हें राहत नहीं मिल रही है और लगातार झटके लग रहे हैं। पिछले 48 घंटों में उन्हें 5 बड़े झटके लग चुके हैं। अब विजिलेंस विभाग ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को टर्मिनेट कर दिया है।
शराब घोटाले मामले में ईडी विभव कुमार से कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी की लगातार पूछताछ के चलते विभव कुमार को हटा दिया गया है। विभव को हटाए जाने की एक वजह नियुक्ति के समय उचित प्रक्रियाओं का पालन न करना भी बताया गया है। विभव कुमार पर सरकारी काम में बाधा डालने और शिकायतकर्ता को गाली गलौज और धमकी देने का आरोप भी है।
विदित रहे कि शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्हें झटके पर झटके लग रहे हैं। हालांकि, केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई चाहते हैं, लेकिन वहां भी स्पेशल बेंच को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी है।
