दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के जनपद सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में देसी कट्टे से फायर करने की वारदात सामने आई है। गनीमत रही कि इस वारदात में कोई जख्मी नहीं हुआ। मामला पांवटा साहिब के निहालगढ़ इलाके का है, जहां मकान मालिक ने एक युवती को मकान खाली करने के लिए कहा। इसके बाद युवती के परिचितों ने मकान मालिक पर देसी कट्टे से फायर कर दिया, जिसमें मकान मालिक की जान बाल-बाल बची। साथ ही मकान मालिक की बहन भी घायल होने से बच गई।
पुरूवाला पुलिस थाना को दी शिकायत में साहिल पुत्र संजय ठाकुर, निवासी गांव व डाकघर निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि जब वह अपने घर पर था तो घर के गेट के पास गुरविंदर, इंदरजीत सहित कुछ अन्य लोग आए।
साहिल ने अपने बयान में बताया कि गुरविंदर व इंदरजीत ने उसे जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया। देसी कट्टे की गोली मकान की दीवार में लगी। जबकि अन्य लोगों के पास रॉड और कट्टे थे।
इसी बीच बरामदे में सफाई कर रही उसकी बहन श्वेता ठाकुर के ऊपर भी फायर किया गया। उसके बाद ये लोग मौके से फरार हो गए। शिकायत में बताया गया कि उसके मकान में एक लडकी किराये पर रहती है, जो गुरविंदर की परिचित है।
उन्होंने युवती को कमरा खाली करने के लिए कहा तो आरोपी ने कई लोगों को अपने साथ लेकर आया और जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया। साथ ही डंडे व रॉड से भी हमला करने की कोशिश की।
डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
