दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल के तहत पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति नीटू चौहान, निवासी गांव जामना, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के जामना बाजार में स्थित एक किराए की दुकान/ स्टोर में दबिश देकर देशी शराब की 54 पेटियां (648 बोतलें ) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी नीटू चौहान के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
13
