दैनिक जनवार्ता
कालाआम (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में मंगलवार को नवरात्र मेले के पहले दिन लगभग 65000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। चैत्र मास शुक्ल पक्ष नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रथम नवरात्रे को माता बाला सुंदरी मंदिर के कपाट सुबह 5:30 बजे खोल दिए गए थे। पुश्तैनी भगत परिवार ने मुख्य आरती की रस्म पूरी की। इसके बाद दूर दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्वक माता के दर्शन किए और खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।
मंदिर न्यास समिति त्रिलोकपुर की ओर से नवरात्रे मेले के मद्देनजर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बेरिकेड्स लगाए गए हैं। भंडारा स्थलों को स्थाई शेड डालकर विकसित किया गया है।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि त्रिलोकपुर मंदिर में नवरात्र मेले के पहले दिन मंगलवार को 65000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस अवसर पर 15,11,930 रुपए नगद, 3315 ग्राम चांदी, 20 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना चढ़ावे में श्रद्धालुओं ने अर्पित किया। मेला शांतिपूर्वक चल रहा है। साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। समिति की ओर से श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।