बीफ खाने वाले पुराने बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को घेरा
दैनिक जनवार्ता
शिमला। विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के एक पुराने बयान के आधार पर कंगना रनौत का बिना नाम लिए उन्हें घेरा। विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर लिखा,”हिमाचल देवी – देवताओं का पवित्र स्थल है, देवभूमि है, जहां गोमांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे हैं। ये हमारी संस्कृति के लिए चिंता की बात है। जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है।
बता दें कि कंगना को बीजेपी ने मंडी से टिकट दिया है। यहां से मंत्री विक्रमादित्य सिंह की माता प्रतिभा सिंह कांग्रेस सांसद हैं। इन लोकसभा चुनावों में उन्हीं की प्रत्याशी बनने की संभावना है। जिस के चलते विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत को आड़े हाथों ले रहे हैं।
👉 ये है कंगना रनौत के विवादित बयान का मामला
बहुत साल पहले कंगना ने एक ट्वीट किया था कि बीफ और दूसरा कोई मीट खाने में कोई बुराई नहीं है। इस ट्वीट के बाद कंगना खूब विवादों में घिर गई थी। उनके खिलाफ लुधियाना निवासी नवनीत गोपी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, उन्होंने कहा था कि कंगना अपने बयानों से बीफ खाने को बढ़ावा दे रही है। हालांकि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कंगना को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी । अब कंगना रनौत के उस ट्वीट को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को घेरा है। विक्रमादित्य सिंह की इस पोस्ट पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।
