दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में बिजली के अघोषित कट लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। रविवार को सुबह और दोपहर बाद बिजली कट लगाए गए। इससे लोगों को घरेलु कामकाज निपटाने के साथ साथ व्यावसाय से जुड़े लोगों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। सुबह करीब 11ः00 बजे आधे घंटे से ज्यादा वक्त का कट लगा। इसके बाद पौने तीन बजे से 3ः20 बजे तक भी कट लगा। लिहाजा, लोगों को परेशानी झेलनी पड़ीं।
बता दें कि अब पारा भी चढ़ने लगा है। घरों में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखों का इस्तेमाल करने लगे हैं। रविवार का दिन लोग अपने घरों में ही आराम से व्यतीत करना पसंद करते हैं, लेकिन बिजली बार-बार जाने से लोग घरों में भी चैन से नहीं रहे। स्थानीय वासी पंकज ठाकुर, कपिल शर्मा, दिनेश शर्मा, सोहन सिंह आदि ने बताया कि रविवार के दिन दिल्ली गेट, नया बाजार, गोविंदगढ़ मोहल्ला, शिमला रोड़ आदि कई हिस्सों में बार-बार बिजली गुल होती रही। इससे लोग बहुत परेशान रहे। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड लोगों को ऐसे अघोषित कटों से राहत दे, ताकि घरों का कामकाज प्रभावित न हो। साथ ही अन्य कामकाज भी लोग आसानी से निपटा सकें।
उधर, बिजली बोर्ड उपमंडल-1 के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि गोविंदगढ़ मोहल्ला में जंफर बदलने के कार्य के चलते सुबह व दोपहर बाद कुछ समय के लिए बिजली बंद रखी गई। उन्होंने कहा कि ये कार्य पूरा कर लिया गया है। अब ऐसी दिक्कत नहीं आएगी।
