#Himachalpolice #crimenews #sirmaurupdates
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर) पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गश्त के दौरान खैरी बाजार के समीप अजीत सिंह, निवासी मोहल्ला गोविन्द गढ़, नाहन, जिला सिरमौर को उसकी बनकला बाईफ्रिकेशन पर स्थित चिकन की दुकान के बाहर सरेआम दडा सट्टा लगवाते हुए धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 2285 रूपए भी बरामद किये गए हैं। उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।
