#Himachalpolice #crimenews #sirmaurupdates
दैनिक जनवार्ता
शिलाई (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पुलिस थाना शिलाई की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति कुन्दन सिंह, निवासी गांव सौलह, काँण्डो-दुगाना, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के गाँव कफोटा (मुईनल रोड) स्थित किराए के कमरे में दबिश देकर उसके कब्जे से देशी शराब की 57 पेटियां (684 बोतलें ) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। लिहाजा कुन्दन सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
