दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। ऐतिहासिक धरोहर फाउंडरी परिसर में काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रवण मेहतो (31) पुत्र जय सिंह मेहतो, निवासी गांव केरागनी, थाना तबेला, तहसील चैनपुर, जिला गुमला झारखंड के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक मिस्त्री का काम करता था। वह काफी समय से पत्नी और बच्चों सहित भवन निर्माण कार्य में जुटे अन्य कामगारों के साथ रह रहा था। हालांकि, शुरूआती जांच में मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है, लेकिन सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि श्रवण पिछले तीन दिन से बीमार चल रहा था। जब उसकी पत्नी ने उसे नींद से जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
सदर थाना नाहन के एसएचओ रणजीत राणा ने बताया कि शुरूआती जांच में मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है, लेकिन सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लगेगा।
