चुनावी रैलियों व सभाओं के लिए लेनी होगी अग्रिम स्वीकृति
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। लोकसभा चुनाव-2024 के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनावी रैली, मीटिंग और चुनावी सभाओं आदि के आयोजन के लिए अग्रिम स्वीकृति लेना अनिवार्य है। यह स्वीकृति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ली जा सकती है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नाहन सलीम आजम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपनी-अपनी चुनावी रैलियों और सभाओं के आयोजन के लिए अग्रिम स्वीकृति लेना सुनिश्चित बनाएं।
एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि चुनाव आयोग की ‘‘सुविधा’’ पोर्टल के माध्यम से चुनावी रैलियों, मीटिंगों और चुनावी सभाओं के आयोजन के लिए ऑनलाइन स्वीकृति ली जा सकती है। इसी प्रकार सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी अपनी सुविधा के अनुसार ऑफलाइन स्वीकृति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
एसडीएम नाहन ने सभी राजनीतिक दलों से अपने-अपने दो प्रतिनिधियों के नाम चयनित कर उन्हें भेजने के लिए कहा है, ताकि इन अधिकृत प्रतिनिधियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्वीकृति के संबंध में होने वाली बैठकों में बुलाया जा सके।
