नाहन के 👉 इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी गुल
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल नाहन-1 के अंतर्गत आने वाले कुछ हिस्सों में 4 अप्रैल दिन गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली लाइनों की मरम्मत और आवश्यक रखरखाव के चलते जड़जा, बनोग, गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, सैन की सेर आदि क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि इस अवधि के दौरान आवश्यक मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाना है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बोर्ड को अपना सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शट डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी रहेगा।
