हेरोइन सहित पांवटा का युवक गिरफ्तार
दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन की पुलिस टीम ने पांवटा निवासी एक व्यक्ति को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रितिक, निवासी वार्ड न० 10, देवी नगर, पावंटा-साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।
जानकारी के मुताबिक नाहन पुलिस की टीम को गश्त के दौरान एक युवक के पास नशीला पदार्थ होने की गुप्त सूचना मिली। गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक की तलाशी। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10.03 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
