दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उप मंडल पांवटा साहिब में दो लोगों को 870 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की शिनाख्त सोनू, निवासी घुमार मंडी, फिरोजपुर कैन्ट, पंजाब और रमन कुमार, निवासी बंगाली अहाता, फिरोजपुर कैन्ट, पंजाब के तौर पर हुई है।
बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम यमुनानगर पांवटा साहिब मार्ग पर नाकाबंदी पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने यमुनानगर की तरफ से आ रहे एक ट्रक HP-17H-1093 को जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक चालक सोनू और साथ बैठे व्यक्ति के कब्जे से 870 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
लिहाजा दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
